
छत्तीसगढ़ के चर्चित कथित सेक्स सीडी कांड मामले की सुनवाई आज रायपुर कोर्ट में हुई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोर्ट पहुंचे और हाजिरी दर्ज कराने के बाद विधानसभा के लिए रवाना हो गए।
कोर्ट में कौन-कौन हुआ पेश?
कांग्रेस सरकार में मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका और अन्य आरोपी कोर्ट में पेश हुए।
इस मामले की अगली सुनवाई 4 मार्च को होगी।
बता दें कि रिंकू खनूजा, जो इस केस के एक आरोपी थे, उनकी मृत्यु हो चुकी है।
सीडी कांड की सुनवाई क्यों रुकी थी?
यह केस 2017 में सामने आया था, लेकिन पिछले 7 साल से इसकी सुनवाई अटकी हुई थी।
2018 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद, CBI ने केस को दिल्ली ट्रांसफर करने की अर्जी लगाई थी।
चूंकि इस मामले में तत्कालीन सरकार के प्रभावशाली लोगों के नाम थे, इसलिए केस ट्रांसफर को लेकर बहस चलती रही।
हाल ही में दिल्ली की कोर्ट ने फैसला सुनाया कि केस ट्रांसफर नहीं होगा, और अब रायपुर की CBI स्पेशल कोर्ट में इसकी सुनवाई होगी।
CBI का क्या कहना है?
CBI के अनुसार, 2017 में बॉम्बे के मानस नाम के व्यक्ति ने यह सीडी जारी की थी।
इस दौरान पैसे के लेन-देन की बात भी सामने आई थी।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 4 मार्च की सुनवाई में क्या नया मोड़ आता है और इस 7 साल पुराने मामले में आगे क्या फैसला लिया जाता है।