
देर रात तक पब और बार खुलेे रहने पर कार्रवाईयां भी नहीं
रायपुर। हमारे शहर का सबसे मुख्य और महत्वपूर्ण सड़क है, वीआईपी रोड। इस रोड से रोजाना 50 हजार से अधिक गाड़ियों की आवाजाही होती है, लेकिन यहां रफ्तार में दौड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई करने का कोई भी प्लान प्रशासन या पुलिस प्रशासन के पास नहीं है। जिसकी वजह से आये दिन हादसे हो रहे हैं और हादसों की वजह से जानें भी जा रही है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां मवेशियों का भी डेरा सड़कों पर रहता है। रात में कई बार लाइट की रोशनी कम होने से आवारा मवेशी भी दिखाई नहीं पड़ते है।
वहीं नशे की हालत में इस रोड में गाड़ी चलाने वाले भी मिल जाते है। क्योंकि देर रात तक पब और बार गुलजार रहते हैं और इसकी वजह से देर रात को पब और बार से निकलने वाले युवा रफ्तार में कार दौड़ाते हैं और हादसे का शिकार लोग हो जाते है। हाल ही में एक विदेशी युवती के द्वारा रफ्तार गाड़ी चलाने की वजह से कई लोेग चपेट में आ गए और उनमें सेे एक की मौत भी हो गई और कई घायल भी हो गए। इसी तरह कई औैर भी मामले सामने आते है।
फरवरी माह के अंत में भी एक भयंकर हादसा हुआ है। इस हादसे में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इसी तरह के कई हादसे होते रहते है।
1894 एक्सीडेंट, 524 लोगों की जान गई
ट्रैफिक डिपार्टमेंट के आंकड़ों को देखें तो सड़क हादसों का बड़ा आंकड़ा हमारे सामने आता है. बीते 11 महीनों के डेटा ये बताते हैं कि इन 11 महीनों में कुल 1894 एक्सीडेंट हुए. इन सड़क हादसों में 524 लोगों की जान गई. 1894 एक्सीडेंट के केसों में 1385 लोग घायल हुए.
रायपुर में कुल 25 ब्लैक स्पॉट
जिले में 25 ऐसे ब्लैक स्पाॅट हैं, जहां पर आए दिन हादसे होते हैं, हालांकि पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, पुलिस प्रशासन एवं परिवहन विभाग इन जगहोें का निरीक्षण कर मामले का निराकरण करने की बात कहता हैैं, लेकिन ऐसी कार्रवाई ज्यादा दिन तक नहीं होती है। जिसकी वजह से लोग हादसे के शिकार हो जाते है।
हाल ही में वीआईपी रोड में बड़ा हादसा
रायपुर में एक विदेशी युवती ने जमकर हंगामा किया. नशे में धुत कार सवार युवती ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी पर सवार 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो युवती ने जमकर हंगामा किया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है इसी दौरान कार से स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी पर सवार तीन लोग घायल हो गए.