
बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले युवक ने किराए पर कार लेकर उसे दूसरे के पास बेच दिया। इधर, कार मालिक को किराया भी नहीं दिया। बाद में पता चला कि युवक ने कई लोगों के नाम पर कार और अन्य वाहन फाइनेंस कराए हैं। इसके बार कार का लोन जमा नहीं कर रहा है।
शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। कस्तूरबा नगर निवासी प्रफुल्ल मिश्रा ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि मोहल्ले के आकाश श्रीवास्तव (32) ने उनसे कार किराए पर ली थी। शुरुआत के दो महीने तक उसने किराया दिया। इसके बाद उसने चेक दिया। चेक को उन्होंने बैंक में जमा किया, तो वह बाउंस हो गया। पीड़ित ने इसकी जानकारी आकाश को देकर अपने रुपये मांगे। इस पर वह गोलमोल जवाब देने लगा। इसी बीच उन्हें पता चला कि आकाश ने कार को महासमुंद के सन्नी नाम के व्यक्ति के पास बेच दी है। यह भी जानकारी मिली कि उसने कई लोगों से कार किराए पर लेकर बेच दिया है या फिर गिरवी रख दी है।
लोन पर लेता था महंगी कार
प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपित ने होंडा सिटी, इनोवा क्रिस्टा और थार जैसे महंगी गाड़ियां दूसरों के नाम पर लोन लेकर खरीदी थी। इसके अलावा उसने ऑटो और दोपहिया भी दूसरों के नाम पर लोन लेकर अपने पास रखा था।किश्त जमा नहीं होने पर फाइनेंस कंपनी के लोग पीड़ित पर दबाव बना रहे थे। शिकायत दर्ज होने के बाद ऐसे पीड़ित भी थाने पहुंचे हैं।