
न्यूज़ डेस्क : छत्तीसगढ़ के उपमुख़्यमंत्री टीएस सिंहदेव का एक बड़ा बयान सामने आया है। आपको बता दे की एकदिवसीय प्रवास पर बलरामपुर जिले के राजपुर पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम लोगों से भेंट मुलाकात कर उनकी राय ली। इसी दौरान उन्होंने मंच से बड़ी बात भी कह दी। उउन्होंने कहा की जहां मेरे ऊपर जान से मारने के खतरे का आरोप लगाया गया, वहां से मैं समझौता नहीं कर सकता। आगे क्या होगा वह पार्टी जाने, पर मेरी तरफ से वहां समझौता नहीं हो सकता।
आपको बता दें कि कई माह पूर्व में रामानुजगंज विधानसभा के विधायक बृहस्पत सिंह ने टीएस सिंहदेव के ऊपर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था। इसके बाद राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई थी। मौजूदा वक़्त में छत्तीसगढ़ में चुनावी साल चल रहा है। इसी बीच डेप्युटी सीएम टीएस सिंहदेव के इस बयान के बाद राजनैतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।
उद्बोधन का दौर चल रहा था तभी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक की गतिविधियों से अवगत कराया और अपनी नाराजगी व्यक्त की और डेप्युटी सीएम से सामरी विधानसभा में नए प्रत्याशी उतारने की मांग की। जहां कार्यकर्ताओं की मांग को सुनने के पश्चात टीएस सिंह देव ने सारी जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपते हुए, उस विधानसभा से अपने आप को पृथक रखने का ऐलान कर दिया। वहां की पूरी जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं सौंप दिया।