न्यूज़ डेक : छत्तीसगढ़ विधानसभा को लेकर अब कुछ ही समय शेष बचा हुआ है। ईसिस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया के साथ ही छत्तीसगढ़ की राजनयिक गलियारों में घूम रहा है। मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपुर विधानसभा के विधायक रामकुमार यादव का यह वीडियो है। जिसे लेकर बीजेपी प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने भूपेश बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला। रविवार को यह वीडियो सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। वीडियो में आप देख सकते है की कांग्रेस विधायकरामकुमार यादव नोटों के बंडल के साथ दिख रहे हैं।
बीजेपी प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है। छत्तीसगढ़ को भूपेश सरकार ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के लिए एटीएम बना दिया है। वहीं दूसरी ओर यहां के मंत्री विधायक लाखों, करोड़ों रुपए के घोटाले कर रहे हैं। मामले में उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
इससे पूर्व ओपी चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘कांग्रेस विधायक के सामने रखे नोटों की गड्डी वाले इस वीडियो को स्वीकार करेगी या वीडियो पर कोई संदेह है तो जांच के लिये CBI को सौंपने का साहस दिखायेगी? या फिर कोयला वाले वीडियो की तरह मेरे ऊपर FIR दर्ज करायेगी? ये हैं कांग्रेस के छत्तीसगढ़ में चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव। अपने आप को गरीब और बेचारा के रूप में प्रस्तुत करते हैं। विधायक बनने से पहले वे गरीब थे भी। प्रधान मंत्री आवास योजना के मकान में रहते भी हैं। बाप दादा और खुद बैल चराते भी थे, जैसा कि वे खुद भी दावा करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में देखिये सामने रखे नोटों की गड्डी….कांग्रेस जवाब देने लायक नहीं रह गयी है…पूरे कांग्रेस के सभी लोगों ने छत्तीसगढ़ को पूरे 5 साल जमकर लूटा है। कांग्रेसी भ्रष्टाचार की संस्कृति और माफियाराज…. फ्लाईएश, रेत, कोयला, शराब सबमें है माफियाराज …
कांग्रेस विधायक जी के सामने रखे नोटों की गड्डी वाले इस वीडियो को स्वीकार करेगी या वीडियो पर कोई संदेह है तो जाँच के लिये CBI को सौंपने का साहस दिखायेगी??
या फिर कोयला वाले वीडियो की तरह मेरे ऊपर FIR दर्ज करायेगी??
ये हैं कांग्रेस के छत्तीसगढ़ में चंद्रपुर के विधायक रामकुमार… pic.twitter.com/HGKSrHXTEm
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) September 17, 2023