
Yes Bank के शेयरों में लाखों निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है. शुक्रवार को इसके शेयर 1.13% गिरकर 17.55 रुपए पर बंद हुए. एक दिन पहले गुरुवार 8 सितंबर अच्छी तेजी रही. 8 सितंबर को Yes Bank के शेयरों ने अपने 20 महीने का हाई टच किया था. शेयर में हेवी वॉल्यूम के साथ यह रैली थी. Yes Bank के शेयरों ने पिछले तीन महीनों में 38% रिटर्न दिया है. आउटलुक में सुधार की वजह से Yes Bank के शेयरों में तेजी आई है.
पिछले महीने रेटिंग एजेंसियों CRISIL और India Ratings and Research (Ind-Ra) ने यस बैंक के इंस्ट्रुमेंट्स को अपग्रेड किया था. क्रिसिल रेटिंग्स ने टियर-2 बॉन्ड्स (बेसिल 3 के तहत) और इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड्स को अपग्रेड किया था. वहीं उसके आउटलुक को स्टेबिल से बदलकर पॉजिटिव कर दिया था. वहीं Ind-Ra ने यस बैंक की लॉन्ग टर्म इश्युअर रेटिंग को ‘IND A-‘ से अपग्रेड करके ‘IND BBB’ कर दिया और आउटलुक को स्टेबिल कर दिया था.
- केजरीवाल को बढ़ी मुश्किलें, अब कोर्ट ने जुर्म दर्ज करने दिया आदेश
- एनकाउंटर : छैमार गैंग के सरगना असद मुठभेड़ में ढेर, दो गोली शरीर से आर-पार
- रानू, सौम्या, सूर्यकांत की जेल में मनेगी होली, 19 तक रिमांड में
- सिपाही ने जंगल में की आत्महत्या, कारणों का पता नहीं
- धान खरीदी को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा, 29 विधायक निलंबित