आम बजट पेश होने से पहले ही सोने की कीमतों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल रहा है और इसने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर गुरुवार को वायदा कारोबार के दौरान जहां इसका भाव 82,000 रुपये के पार निकल गया, तो वहीं घरेलू मार्केट में भी ये रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया. बीते साल के पूर्ण बजट में बजट वाले दिन कस्टम ड्यूटी घटाए जाने के बाद गोल्ड प्राइस में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.
पिछले बजट में एक ऐलान से हुआ था धड़ाम
Gold की कीमतों में बीते वित्त वर्ष के पूर्ण बजट में वित्त मंत्री द्वारा किए गए एक ऐलान के बाद ही जबर्दस्त गिरावट आई थी. दरअसल, Nirmala Sitharaman ने अपना बजट भाषण पेश करते हुए सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी (Custom Duty On Gold) घटाने की घोषणा की थी और इसे 15 फीसदी से 6 फीसदी कर दिया था. इस ऐलान के बाद सिर्फ बजट वाले दिन ही सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट (Gold Price Fall) आई थी और ये 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया था.
रिपोर्ट्स की मानें तो बुरी तरह टूटने के बाद सोने की कीमतों ने बजट के महीनेभर बाद ही रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया था और अब आसमान पर पहुंच चुका है. ऐसे में सरकार Gold पर कस्टम ड्यूटी को लेकर कोई ऐलान कर सकती है. अब देखने वाली होगी कि वित्त मंत्री फिर राहत देंगी या सोने की कीमतों में और भी इजाफा होगा.