
Transgender Gang In Banda: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक किन्नर गैंग का आतंक बढ़ता जा रहा है। लालच और जबरदस्ती के दम पर इस गैंग ने अब तक आधा दर्जन से ज्यादा युवकों को जबरन किन्नर बना दिया है। युवकों के साथ अमानवीय अत्याचार और मारपीट का एक वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और समाजसेवी संगठनों ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
कॉलेज छात्रों को बनाया जा रहा निशाना
यह मामला तब सामने आया जब एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक को नंगा करके गंजा किया जा रहा है और उसके साथ बर्बरता से मारपीट की जा रही है। पीड़ित युवक, जिसकी पहचान बच्चा के रूप में हुई है, बिसंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जांच में पता चला है कि यह घटना अतर्रा कस्बे की है। पीड़ितों के अनुसार, कैटरीना उर्फ धीरू नाम का एक किन्नर इस पूरे रैकेट का सरगना है।
कैसे काम करता है गैंग? Transgender Gang In Banda:
यह गैंग कॉलेज के छात्रों को पहले लालच देकर उनका विश्वास जीतता है। फिर उन्हें सुनहरे भविष्य के झूठे सपने दिखाकर कानपुर ले जाया जाता है। वहां, स्वाति हॉस्पिटल में, गैंग के एजेंट पीयूष द्विवेदी के जरिए उनका ऑपरेशन करवाकर उन्हें जबरन किन्नर बना दिया जाता है।
फर्जी क्लीनिक में होता है ऑपरेशन
पीड़ितों का कहना है कि कानपुर के एक फर्जी क्लीनिक में डॉक्टर द्वारा एक दर्जन से ज्यादा युवाओं का ऑपरेशन किया गया है। उन्हें हार्मोन बदलने वाली ओवरडोज दवाइयां और नशीले इंजेक्शन दिए जाते हैं, जिससे उन्हें पूरी तरह से किन्नर बना दिया जाता है। पीड़ितों ने यह भी आरोप लगाया है कि स्थानीय अतर्रा थाना भी इस गैंग के साथ मिला हुआ है और उनके खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा देता है।