
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार यश, जिन्हें “रॉकी भाई”(Yash birthday) के नाम से भी जाना जाता है, आज यानी 8 जनवरी को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। यश ने अपनी दमदार अभिनय और मेहनत से दुनियाभर में पहचान बनाई है। उन्होंने फिल्म ‘KGF’ फैंचाइजी से न केवल कन्नड़ सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बल्कि खुद को “ग्लोबल स्टार” के रूप में स्थापित किया।
यश का असली नाम और शुरुआती जीवन
यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है। उनका जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक के हासन जिले के बोवनहल्ली गांव में हुआ था। यश के पिता, अरुण कुमार गौड़ा, बस ड्राइवर थे। अभिनय में रुचि के बावजूद यश को अपने माता-पिता को मनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी।
यश ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका एक और नाम ‘यशवंत’ भी है, जिसे छोटा कर उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपना नाम ‘यश’ रख लिया।
अभिनय की शुरुआत
यश का सफर हैदराबाद से शुरू हुआ, जहां उन्होंने नाटकों में अभिनय करना शुरू किया। बाद में उन्हें कन्नड़ टीवी शोज जैसे ‘उत्तरायण’, ‘सिल्ली लल्ली’ और ‘नंदा गोकुला’ में काम करने का मौका मिला।
पहली फिल्म और बड़ी सफलता
यश ने 2007 में फिल्म ‘मोगीना मान्सू’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने ‘राजधानी’, ‘ड्रामा’, ‘गुगली’, ‘राजा हुली’, ‘मिस्टर ऐंड मिसेज रामाचारी’, और ‘मास्टरपीस’ जैसी हिट फिल्मों में अपनी पहचान बनाई।
‘KGF’ से मिली ग्लोबल पहचान
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘KGF’ ने यश को न केवल कन्नड़ सिनेमा का चेहरा बनाया, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति दिलाई। इसके दूसरे पार्ट ‘KGF: चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े।
आने वाले प्रोजेक्ट्स
यश जल्द ही फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रहे हैं, और इसे 10 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा, प्रशंसक बेसब्री से ‘KGF 3’ का इंतजार कर रहे हैं।