
बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ (Aashna Shroff) के साथ शादी कर ली है। इस खूबसूरत कपल ने 2024 में सगाई कर अपने रिश्ते की घोषणा की थी, और अब नए साल 2025 में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लेकर अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया है। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, और फैंस उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं।
अरमान मलिक का इमोशनल मैसेज
अरमान मलिक ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “तू ही मेरा घर है।” तस्वीरों में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। अरमान ने पिंक कलर की शेरवानी पहनी है, जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे हैं। वहीं, फैशन इंफ्लुएंसर आशना ने ऑरेंज कलर का लहंगा चुना, जो उनके लुक को और भी खास बना रहा है।
दुल्हन Aashna Shroff का स्टाइलिश लुक
आजकल की दुल्हनें पारंपरिक लाल लहंगे से हटकर नए रंगों को अपना रही हैं। आशना श्रॉफ ने भी इस ट्रेंड को फॉलो किया। उन्होंने पेस्टल पिंक और एमेरेल्ड रंग के ऐक्सेंट्स के साथ एक खूबसूरत ऑरेंज लहंगा पहना। उनके लहंगे पर सोने की कढ़ाई, गोटा पट्टी, और सीक्विन वर्क था। इसके साथ उन्होंने पिंक चूड़ियां और सूरज के आकार के कलीरे पहने, जो उनके लुक को और भी शानदार बना रहे थे।
शादी की तस्वीरें छाईं सोशल मीडिया पर
शादी की तस्वीरों में अरमान और आशना एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैंस कपल को शादी की ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं और उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं।