बिहार में शिक्षा विभाग की एक बड़ी चूक ने एक अनोखा विवाद पैदा कर दिया है। अक्सर विभाग हाजिरी, अवकाश और अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा में रहता है, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है। ताजा मामला हाजीपुर महुआ प्रखंड के एक स्कूल का है, जहां एक पुरुष शिक्षक को गलती से महिला शिक्षक के लिए आरक्षित मैटरनिटी लीव (मातृत्व अवकाश) दे दिया गया।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला हाजीपुर महुआ प्रखंड के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती का है, जहां बीपीएससी से चयनित शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को गलती से गर्भवती घोषित कर दिया गया। उनके नाम पर शिक्षा विभाग के पोर्टल “ई-शिक्षा कोष” पर मैटरनिटी लीव दर्ज कर दी गई, जबकि यह छुट्टी केवल महिला शिक्षकों को मिलती है। विभाग के इस चूक ने सभी को चौंका दिया, और अब यह मामला चर्चा का विषय बन चुका है।
शिक्षा विभाग ने मानी गलती
जितेंद्र कुमार सिंह को मैटरनिटी लीव देने के बाद जब यह मामला सामने आया, तो विभाग ने अपनी गलती स्वीकार की। प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने कहा कि पोर्टल पर गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ है और इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुरुष शिक्षक को ऐसी छुट्टी नहीं मिलती है, और इस गलती को सुधारने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
दूसरी ओर, शिक्षकों में आक्रोश
इस चूक के कारण जिले के पुरुष शिक्षकों में आक्रोश फैल गया है। अब उनके लिए यह मुद्दा मजाक का कारण बन गया है। कुछ लोग इसे विभाग की लापरवाही मान रहे हैं, जबकि दूसरों का कहना है कि यह एक गंभीर गलती है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इस पूरे मामले ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।