आम आदमी पार्टी के लीगल हेड और दिल्ली बार काउंसिल के उपाध्यक्ष संजीव नासियार को उनकी एलएलबी ऑनर्स डिग्री में फर्जीवाड़े के आरोपों के चलते उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने उनकी डिग्री की जांच CBI से कराने का फैसला किया है।
संजीव नासियार की डिग्री इंदौर के पीएमबी गुजराती आर्ट्स एंड लॉ कॉलेज से है, लेकिन इस डिग्री की प्रमाणिकता पर सवाल उठने के बाद BCI ने इसकी जांच शुरू की। 7 दिसंबर को उन्हें दिल्ली बार काउंसिल के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया।
BCI के सचिव श्रीमंतो सेन के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर एक उप-समिति ने नासियार की डिग्री की जांच की थी। रिपोर्ट में कई गड़बड़ियां पाई गईं, जैसे कि जिस समय नासियार की डिग्री का मामला था, उस समय कॉलेज को LLB (ऑनर्स) कोर्स चलाने की अनुमति नहीं थी। इसके अलावा, रिकॉर्ड में भी छेड़छाड़ के संकेत मिले हैं। जांच में कॉलेज अधिकारियों का सहयोग न मिलने से शक और गहरा हो गया।
अब, BCI ने CBI से संजीव नासियार की एलएलबी डिग्री की प्रमाणिकता की तत्काल जांच करने को कहा है।