Korba Pickup accident: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। 25 से ज्यादा लोग पिकअप वाहन में सवार होकर पिकनिक से लौट रहे थे, तभी अचानक कटघोरा के जटगा चौकी के पास ग्राम घुमानीडांड़ में गाड़ी पलट गई। इस हादसे में एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। घायलों में से 7 की हालत गंभीर है।
हादसे के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई, लेकिन स्थानीय लोगों ने मदद करके घायल ग्रामीणों को गाड़ी से बाहर निकाला। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहगीरों की मदद से सभी घायलों को कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है। मासूम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, ये लोग कोरबा जिले के बनखेता ग्राम पंचायत के कांसा मार गांव के निवासी थे और बुका में पिकनिक मना रहे थे। पिकनिक के बाद जब वे लौट रहे थे, तो गाड़ी का चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गया। पुलिस और प्रशासन अब हादसे की वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं।