रायपुर : रविवार तड़के सरगुजा में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में चार युवकों की जान चली गई। यह हादसा NH-130 पर हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में मारे गए सभी युवक रायपुर के चंगोराभाठा इलाके के रहने वाले थे। आज उनका अंतिम संस्कार महादेव घाट मुक्तिधाम में किया गया, और पूरे इलाक़े में गम का माहौल था। परिजनों को सांत्वना देने के लिए मोहल्ले के लोग और कांग्रेस के नेता भी पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, ये युवक शनिवार शाम को जगदलपुर घूमने जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन अचानक मैनपाट जाने का मन बना लिया। सुबह 5 बजे, अंबिकापुर पहुंचने से करीब 60 किलोमीटर पहले हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक युवक रायपुर में जिम संचालक था, जबकि एक गंभीर हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती है।
हादसे के बाद शवों को कार से कटर की मदद से बाहर निकाला गया। पूरे हादसे ने इलाके को शोक में डुबो दिया है।
अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई। चारों मृतकों का अंतिम संस्कार महादेव घाट मुक्ति धाम में किया जा रहा है.@SurgujaDist #raipur #Accident @RaipurDistrict #Chhattisgarh #RoadAccident pic.twitter.com/SdtTzIjvc0
— Aam Aadmi Patrika (@AamAadmiPatrika) December 2, 2024