दिल्लीराष्ट्र

Sannati Mitra: इंडिया गेट के सामने सिर्फ टॉवल में लड़की,लोग हुए हैरान

Delhi : सोशल मीडिया की दुनिया में फेमस होने का जुनून अब नए-नए तरीकों से सामने आ रहा है, और कभी-कभी ये तरीके काफी विवादास्पद हो जाते हैं। हाल ही में दिल्ली के इंडिया गेट पर एक मॉडल सन्नति मित्रा (Sannati Mitra) का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने सिर्फ तौलिया पहनकर डांस किया। यह वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचाने के बाद कुछ यूजर्स को तो हैरान कर गया, लेकिन ज्यादातर ने उसे जमकर ट्रोल किया।

कोलकाता की मॉडल सन्नति मित्रा ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया, जिसमें वह “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” फिल्म के गाने पर लिप-सिंक करते हुए सफेद तौलिया और चप्पल में डांस कर रही हैं। सन्नति ने इस वीडियो को इंटरनेशनल मेन्स डे के मौके पर शेयर किया और सबको शुभकामनाएं दीं, लेकिन उनकी यह हरकत किसी को पसंद नहीं आई।

 

View this post on Instagram

 

aamaadmi.in

A post shared by Sannati Mitra🕊️ (@sannati__)

Sannati Mitra पहले भी अपनी तस्वीरों और वीडियो के कारण ट्रोल हो चुकी हैं, जैसे एक बार उन्होंने दुर्गा पूजा पंडाल में अभद्र कपड़े पहने, जिसे सोशल मीडिया पर बुरी तरह से आलोचना मिली। इस बार भी यूजर्स ने उन्हें सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए जमकर लताड़ा और सार्वजनिक स्थान पर ऐसे डांस के लिए कानूनी कार्रवाई की मांग की।वीडियो में सन्नति के आसपास खड़ी बड़ी भीड़ और बच्चे भी हैरान दिखे।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button