दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक नाइजीरियाई नागरिक और एक भारतीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लगभग 4 करोड़ रुपये की कीमत के 3 किलो एमडीएमए (6790 एक्स्टसी टैबलेट) ड्रग्स बरामद की गई हैं।
यह ड्रग्स विदेश से कोरियर के जरिए भारत लाए गए थे और इन्हें दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई किया जाना था। गिरोह के तार हिमाचल प्रदेश और गोवा से भी जुड़े हुए थे।
गिरफ्तार तस्कर:
- संतन गोस्वामी (गाजियाबाद, यूपी) को गोल मार्केट से गिरफ्तार किया गया। इसके पास से 33 ग्राम एमडीएमए मिला। वह टैक्सी ड्राइवर था और नशीली दवाओं के उपभोक्ताओं से संपर्क बनाए रखता था।
- इकेचुकु, एक नाइजीरियाई नागरिक, को छतरपुर से गिरफ्तार किया गया। इसके पास से 47 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली एमडीएमए बरामद हुई। छतरपुर स्थित उसके घर से 4 पार्सल ट्रैकिंग आईडी मिलीं, जिनसे पता चला कि इन पार्सलों में 3.037 किलो वजन की 6790 एक्स्टसी टैबलेट्स थीं।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस ने यह कार्रवाई “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत की है। क्राइम ब्रांच के एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजय भाटिया ने कहा, “हम ड्रग्स के खतरे को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”