इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कुछ नया करने जा रहा है। 24 और 25 नवंबर को IPL मेगा ऑक्शन भारत के बाहर सऊदी अरब के जेद्दाह में होगा। लेकिन ऑक्शन से पहले ही क्रिकेट के गलियारों में एक नई “जुबानी जंग” छिड़ गई है। इस बार मैदान पर नहीं, बल्कि बयानों की पिच पर मुकाबला हो रहा है—और खिलाड़ी हैं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar)।
मांजरेकर की ‘बयानबाजी’ और शमी का ‘बाउंसर’
संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर शमी की चोटों को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा:
“शमी की चोटों का रिकॉर्ड देख टीमों को चिंता हो सकती है। शायद उनकी नीलामी कीमत में गिरावट हो।”
बस, यही सुनना था। शमी ने मांजरेकर को ‘भविष्य बताने वाला बाबा’ कहकर करारा जवाब दिया। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शमी ने लिखा:
“बाबा की जय हो! थोड़ा ज्ञान अपने लिए भी बचा लो, काम आएगा। अगर किसी को भविष्य जानना हो तो आपसे मिल ले।”
क्या है मामला?
Sanjay Manjrekar ने शमी की चोट और उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि टीमें शमी को लेकर सतर्क हो सकती हैं, क्योंकि उनके चोटिल होने का खतरा हमेशा रहता है। खासकर 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल और IPL 2024 से उनकी गैरमौजूदगी को देखते हुए।
शमी की शानदार वापसी
चोट से जूझने के बाद शमी ने रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार वापसी की। बंगाल के लिए खेलते हुए उन्होंने 19 ओवर में 4-54 का शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, गुजरात टाइटन्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है, लेकिन उनके अनुभव और स्किल को देखते हुए नीलामी में उनकी मांग बनी रह सकती है।