बिजनौर :धामपुर क्षेत्र में शनिवार सुबह घना कोहरा जानलेवा साबित हुआ। देहरादून-नैनीताल नेशनल हाईवे पर एक बेकाबू कार ने थ्री व्हीलर को टक्कर मार दी, जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के छह सदस्यों समेत कुल सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
शादी की खुशी मातम में बदली
तिबड़ी गांव के खुर्शीद (65) अपने बेटे विशाल (25) की शादी झारखंड में संपन्न कराकर लौट रहे थे। उनके साथ बेटा विशाल, बहू खुशी (22), पत्नी रूबी (32), बेटी बुशरा (10), और रिश्तेदार मुमताज (45) भी थे। मुरादाबाद से ट्रेन से उतरने के बाद, उन्होंने गांव जाने के लिए थ्री व्हीलर हायर किया। लेकिन नियति ने कुछ और ही तय कर रखा था।
घना कोहरा और बेकाबू कार
नगीना मार्ग पर फायर स्टेशन के पास पीछे से तेज रफ्तार क्रेटा कार ने थ्री व्हीलर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि थ्री व्हीलर खाई में जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
दर्दनाक नतीजा
पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही खुर्शीद, विशाल, खुशी, रूबी, बुशरा, और मुमताज की मौत हो गई। थ्री व्हीलर चालक अजब ने भी दम तोड़ दिया। दुर्घटना में कार सवार सोहेल अल्वी और अमन गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी अभिषेक झा ने कहा कि हादसे की जांच जारी है। कोहरे और तेज रफ्तार को इस दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। इस हादसे ने शादी की खुशियों को शोक में बदल दिया और पूरे इलाके को गमगीन कर दिया।