छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले स्थित भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ। प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में रिपेयरिंग के दौरान स्टोव नंबर 18 से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का रिसाव होने लगा। गैस के रिसाव से ब्लास्ट फर्नेस 6 में हड़कंप मच गया और तीन मजदूर बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत रेस्क्यू कर मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया और फिर अस्पताल भेजा गया। इनमें से एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बीएसपी प्रबंधन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की, हालांकि गैस रिसाव का कारण अभी तक नहीं पता चल सका है। गैस का स्तर 150 पीपीएम तक बढ़ गया था, जबकि सामान्य स्तर 50 पीपीएम होना चाहिए। अगर मदद में कुछ मिनट की भी देरी होती, तो यह तीनों मजदूरों की जान ले सकता था।