वाराणसी : अमेरिका में हाल ही में हुए चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की और वे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने हैं। इस सत्ता परिवर्तन पर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से भारत को पहले कोई फायदा नहीं हुआ था, और अब भी भारत को कोई बड़ा लाभ नहीं मिलेगा।
वाराणसी में उन्होंने कहा, “ट्रंप पहले भी एक कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, तो उस दौरान भारत को क्या फायदा हुआ? अगर कुछ लाभ हुआ होता तो अब हम और ज्यादा उम्मीद कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।”
उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी और ट्रंप के बीच के निजी रिश्ते अलग हैं, लेकिन ट्रंप के पिछले कार्यकाल में भारत को कोई विशेष फायदा नहीं हुआ था।
ट्रंप ने अपनी चुनावी जीत को अमेरिका के ‘स्वर्ण युग’ की शुरुआत बताया। उन्होंने अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क को रिपब्लिकन पार्टी का नया सितारा भी बताया, जो ट्रंप के समर्थन में सामने आए थे।