कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर तीखे शब्दों में निशाना साधा। झारखंड के छतरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कई आरोप लगाए।
- पीएम मोदी पर: खरगे ने कहा कि मोदी खुद को “बैकवर्ड का बेटा” कहते हैं, लेकिन फॉरवर्ड लोगों का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम उन लोगों का साथ देते हैं जो पिछड़ों को दबाते हैं।
- योगी आदित्यनाथ पर: योगी पर बोलते हुए खरगे ने कहा कि वे साधु का वेश पहनते हैं, लेकिन बंटेंगे तो कटेंगे जैसी विभाजनकारी बातें करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी ने गेरुआ वस्त्र सिर्फ दिखावे के लिए पहने हैं।
- विभाजनकारी राजनीति: खरगे ने भाजपा पर हिंदू-मुसलमान में बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता चुनाव के समय डराने के लिए ईडी और इनकम टैक्स का सहारा लेते हैं और समाज में डर पैदा करते हैं।
- असम के सीएम पर: असम के सीएम पर झारखंड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमकी देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस डरने वाली नहीं है।
- पीएम पर झूठे वादों का आरोप: खरगे ने पीएम मोदी पर झूठे वादों का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी ने काले धन से लेकर रोजगार तक कई वादे किए थे, जो पूरे नहीं हुए। मणिपुर में हो रही घटनाओं पर भी खरगे ने मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया।
अंत में, खरगे ने कहा कि झारखंड सरकार ने राज्य में आरक्षण बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है, लेकिन अभी भी यह गवर्नर के पास अटका हुआ है।