भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का पहले टेस्ट में खेलना तय नहीं है, जिससे टीम की सलामी बल्लेबाजी और कप्तानी को लेकर संशय है। भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन मुद्दों पर कुछ स्पष्टता प्रदान की।
रोहित शर्मा की स्थिति पर अपडेट
गंभीर ने कहा कि रोहित के खेलने की पुष्टि अभी नहीं हुई है। उम्मीद की जा रही है कि वह पहले टेस्ट में खेल सकते हैं, लेकिन यदि वह उपलब्ध नहीं होते हैं, तो केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन बतौर सलामी बल्लेबाज विकल्प होंगे। वहीं, अगर रोहित नहीं खेलते हैं तो जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी जाएगी।
विराट और रोहित के फॉर्म पर गंभीर की राय
गंभीर ने विराट और रोहित के फॉर्म को लेकर कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों ही खिलाड़ी अनुभवी हैं और पिछले प्रदर्शन के बाद उनके अंदर रन बनाने की भूख बढ़ी है।
केएल राहुल के योगदान पर विचार
केएल राहुल को लेकर गंभीर ने कहा कि वह टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। वह शीर्ष क्रम में किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और उनका अनुभव और प्रतिभा टीम के लिए फायदेमंद है।
मैचों का शेड्यूल
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर से शुरू होकर 7 जनवरी को समाप्त होगा। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का शेड्यूल निम्नलिखित है:
- पहला टेस्ट – 22-26 नवंबर, पर्थ स्टेडियम
- दूसरा टेस्ट – 6-10 दिसंबर, एडिलेड ओवल (डे/नाइट)
- तीसरा टेस्ट – 14-18 दिसंबर, गाबा, ब्रिस्बेन
- चौथा टेस्ट – 26-30 दिसंबर, एमसीजी
- पांचवां टेस्ट – 3-7 जनवरी, एससीजी