मनोरंजनराष्ट्र

कपिल के शो में जज की खुर्सी पर फिर से नजर आए Navjot Singh Sidhu

नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने वाला कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ एक बार फिर सुर्खियों में है। इस शो के दूसरे सीजन को दर्शकों का बेपनाह प्यार मिल रहा है, जिसे कपिल शर्मा होस्ट कर रहे हैं और अर्चना पूरन सिंह जज की कुर्सी पर ठहाके लगाते हुए नजर आती हैं। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसने फैंस के बीच सनसनी मचा दी है। इस वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू( Navjot Singh Sidhu) जज की कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं, जिससे सेट पर हलचल मच गई।

फैंस जानने को बेताब हैं कि क्या सच में सिद्धू पांच साल बाद शो में वापसी कर चुके हैं। वीडियो में सिद्धू अपनी शायरी सुनाते और पुराने अंदाज में हंसते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, कपिल शर्मा भी उन्हें देखकर खुश होते दिख रहे हैं। इसी दौरान अर्चना पीछे से आती हैं और कपिल से कहती हैं कि वो अपनी कुर्सी वापस चाहती हैं, जिससे माहौल में और भी मस्ती भर जाती है।

असल में, Navjot Singh Sidhu शो में बतौर जज नहीं बल्कि गेस्ट के रूप में अपनी पत्नी के साथ आए थे। साथ ही, क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा भी शो में गेस्ट के तौर पर मौजूद थे। सेट पर सबने मिलकर खूब मस्ती की और शो को एक यादगार बना दिया।

इस वीडियो में हरभजन सिंह मस्ती करते हुए कहते हैं कि “सिद्धू पाजी की जगह कोई नहीं ले सकता।” इसके अलावा, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी सिद्धू के लुक में शो में पहुंचे, जिससे सेट पर और भी धमाल मच गया। इस प्रोमो के वायरल होते ही फैंस इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

aamaadmi.in

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmy Hoon (@filmyhoon2)

गौरतलब है कि 2019 में अर्चना पूरन सिंह ने Navjot Singh Sidhu को शो में रिप्लेस किया था। सिद्धू ने 2013 से 2019 तक शो में जज की भूमिका निभाई थी और उनकी वापसी ने एक बार फिर दर्शकों की पुरानी यादें ताजा कर दी हैं।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
विराट ने किया सिंगर राहुल वैद्य को ब्लॉक पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर