नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने वाला कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ एक बार फिर सुर्खियों में है। इस शो के दूसरे सीजन को दर्शकों का बेपनाह प्यार मिल रहा है, जिसे कपिल शर्मा होस्ट कर रहे हैं और अर्चना पूरन सिंह जज की कुर्सी पर ठहाके लगाते हुए नजर आती हैं। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसने फैंस के बीच सनसनी मचा दी है। इस वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू( Navjot Singh Sidhu) जज की कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं, जिससे सेट पर हलचल मच गई।
फैंस जानने को बेताब हैं कि क्या सच में सिद्धू पांच साल बाद शो में वापसी कर चुके हैं। वीडियो में सिद्धू अपनी शायरी सुनाते और पुराने अंदाज में हंसते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, कपिल शर्मा भी उन्हें देखकर खुश होते दिख रहे हैं। इसी दौरान अर्चना पीछे से आती हैं और कपिल से कहती हैं कि वो अपनी कुर्सी वापस चाहती हैं, जिससे माहौल में और भी मस्ती भर जाती है।
असल में, Navjot Singh Sidhu शो में बतौर जज नहीं बल्कि गेस्ट के रूप में अपनी पत्नी के साथ आए थे। साथ ही, क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा भी शो में गेस्ट के तौर पर मौजूद थे। सेट पर सबने मिलकर खूब मस्ती की और शो को एक यादगार बना दिया।
इस वीडियो में हरभजन सिंह मस्ती करते हुए कहते हैं कि “सिद्धू पाजी की जगह कोई नहीं ले सकता।” इसके अलावा, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी सिद्धू के लुक में शो में पहुंचे, जिससे सेट पर और भी धमाल मच गया। इस प्रोमो के वायरल होते ही फैंस इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि 2019 में अर्चना पूरन सिंह ने Navjot Singh Sidhu को शो में रिप्लेस किया था। सिद्धू ने 2013 से 2019 तक शो में जज की भूमिका निभाई थी और उनकी वापसी ने एक बार फिर दर्शकों की पुरानी यादें ताजा कर दी हैं।