पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें कक्षा पांच की एक छात्रा को तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ पिला दिया। यह वारदात उस समय हुई, जब छात्रा सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्कूल जा रही थी और जेएमबी कॉलेज के पास उसे जबरन रोक लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के चाचा रामगोपाल ने मामले की जानकारी दी कि उनकी भांजी अंशिका जब स्कूल जा रही थी, तभी तीन युवकों ने उसे मोटरसाइकिल पर रोका और बिना किसी कारण के उसे ज़हरीला तरल पिला दिया। इसके बाद, आरोपी मौके से फरार हो गए।
शहर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि इस घटना के पीछे एक गहरे परिवारिक विवाद की कहानी है। छात्रा के पिता और उसके चाचा के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से तकरार चल रही थी, और इस रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपियों ने यह खौ़फनाक कदम उठाया।
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अविनाश पांडेय ने बताया कि घटना के बाद चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जो आरोपियों तक पहुंचने के लिए साक्ष्य जुटा रही हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही मामले की सत्यता स्पष्ट होगी, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को स्थिर बताया है, लेकिन फिलहाल उसकी हालत पर नजर रखी जा रही है।