शनिवार सुबह पश्चिम बंगाल में हावड़ा के पास सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा सुबह करीब 5:30 बजे नालपुर स्टेशन के पास हुआ, जो कि कोलकाता से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है। राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
दक्षिण-पूर्व रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, 22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस के पटरी से उतरे डिब्बों में एक पार्सल वैन भी शामिल है। जैसे ही हादसे की सूचना मिली, संतरागाछी और खड़गपुर से दुर्घटना राहत और मेडिकल सहायता ट्रेनें तुरंत मौके पर भेजी गईं। यात्रियों की सुविधा के लिए कोलकाता तक पहुँचाने के लिए कई बसों की व्यवस्था भी की गई है।
दक्षिण-पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने बताया कि घटना स्थल पर बचाव कार्य तेजी से जारी है। राहत कार्य में जुटी टीमों द्वारा रेल ट्रैक को साफ कर सेवा बहाल करने की कोशिश की जा रही है।