
डरबन में एक बार फिर साबित हो गया कि भारतीय टीम का जोश और साउथ अफ्रीका का होश – दोनों का मेल बेमेल है! मैच के बीच में मार्को यानसेन का गुस्सा मानो “खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे” कहावत को ही जीता हुआ नजर आया। भारतीय टीम ने पहले टी20 में 61 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की, लेकिन यानसेन के मैदान पर अजीब हरकतें चर्चा का विषय बन गईं।
दरअसल, यह सब 15वें ओवर की तीसरी गेंद से पहले हुआ। संजू सैमसन गेंद को कलेक्ट करने जा रहे थे और यानसेन बार-बार बीच में आने की कोशिश कर रहे थे। संजू की नाराजगी देखकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर मोर्चा संभाला और अपनी बात अंपायरों तक पहुंचाई। लेकिन ऐसा लगा जैसे यानसेन को यह रास नहीं आया और उनके चेहरे पर गुस्से के भाव दिखने लगे। मगर सूर्यकुमार ने अपने शांत लेकिन सख्त अंदाज से उन्हें समझा ही दिया कि ये मैदान भारतीय टीम का है।
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) November 8, 2024
मैच में भारत की जीत का असली सितारा बने संजू सैमसन, जिन्होंने 107 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को 8 विकेट पर 202 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। यह लगातार दूसरा टी20 शतक था सैमसन का, जिससे उन्होंने भारतीय क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड बना डाला। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने ज्यादा देर नहीं टिक पाई। वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लेकर 18 ओवरों में साउथ अफ्रीका को 141 रनों पर ढेर कर दिया।
इस जीत के साथ भारत ने डरबन में एक और जीत दर्ज की और चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।