उत्तराखंड: पुलिस और प्रशासन अल्मोड़ा बस हादसे के बाद एक्शन में आ गए हैं। अब ओवरलोड वाहनों पर सख्ती से अभियान चलाया जाएगा, जिसमें ड्राइवर और वाहन मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। डीजीपी अभिनव कुमार ने इसके निर्देश जारी किए हैं।
10 नवंबर से शुरू होने वाले इस अभियान में ओवरलोडिंग, डग्गामार वाहन और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सभी जिलों में कार्रवाई होगी। अगर ओवरलोडिंग की वजह से दुर्घटना होती है, तो ड्राइवर, वाहन मालिक और कंडक्टर के खिलाफ केस दर्ज होगा।
अल्मोड़ा के पास हुए इस हादसे में 36 लोगों की जान चली गई थी, और कई लोग घायल हुए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।