आरुषी अग्रवाल की प्रेरक कहानी
आरुषी अग्रवाल ने अपनी आंत्रप्रन्योरशिप के लिए नीति आयोग से सम्मान प्राप्त किया है। उनका स्टार्टअप, TalentDecrypt, आज अमेरिका और जर्मनी तक फैला हुआ है।
नौकरी के प्रस्तावों को किया ठुकराना
आरुषी ने दो जॉब ऑफर ठुकराए, जिनमें एक करोड़ रुपये का था। उन्होंने 2020 में सिर्फ एक लाख रुपये लगाकर अपना स्टार्टअप शुरू किया।
TalentDecrypt का उदय
TalentDecrypt ने नौकरी की भर्ती के लिए एक विश्वसनीय मंच बनाया है, खासकर कोडिंग में कुशल युवाओं के लिए। यह कंपनी हैकथॉन और वर्चुअल कौशल मूल्यांकन का आयोजन करती है।
आज, आरुषी की कंपनी अमेरिका, जर्मनी, सिंगापुर, यूएई, और अन्य देशों की 380 कंपनियों के साथ काम कर रही है। TalentDecrypt ने सैकड़ों युवाओं को उनकी मनचाही नौकरी पाने में मदद की है।