शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग 2024 के साथ ही संवत 2081 की शुरुआत हो गई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों का सेंसेक्स 634 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा, वहीं निफ्टी 100 अंकों की बढ़त के साथ 24300 के पार पहुंच गया। विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में सेंसेक्स 635 अंक बढ़कर 80,024 पर खुला, निफ्टी 97 अंक बढ़कर 24,303 पर पहुंचा।
मुहूर्त ट्रेडिंग 2024 लाइव: एनएसई के सीईओ आशीष कुमार चौहान ने विशेष ट्रेडिंग मुहूर्त के दौरान आयोजित कार्यक्रम में कहा कि अगर निवेशक प्रशिक्षित नहीं हैं तो उन्हें डेरिवेटिव बाजार में भाग नहीं लेना चाहिए।
नए संवत वर्ष 2081 की शुरुआत के अवसर पर निवेशकों की ओर से की गई व्यापक खरीदारी के चलते विशेष मुहूर्त कारोबार के शुरुआती सत्र में बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स में करीब 448 अंक की तेजी आई।
30 शेयरों वाला सूचकांक 447.90 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 79,836.96 पर पहुंच गया, क्योंकि इसके सभी घटक हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। सूचकांक 80,023.75 पर खुला, लेकिन बाद में कुछ लाभ कम हो गया।
एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 150.10 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 24,355.45 अंक पर पहुंच गया, जबकि इसके 47 शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स में शामिल प्रमुख शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.66 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स 1.42 प्रतिशत तथा टाटा मोटर्स 1.35 प्रतिशत चढ़े।