Kerala fireworks accident: केरल के कासरगोड जिले के नीलेश्वरम के पास एक रात का उत्सव अचानक खौफनाक हादसे में बदल गया। अंजुतम्बलम वीरारकावु मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम महोत्सव धूमधाम से चल रहा था, और लोग आतिशबाजी का अद्भुत नजारा देखने को बेताब थे। मगर आधी रात के करीब कुछ ऐसा हुआ जिसने माहौल की रौनक को सन्नाटे में बदल दिया।
रात 12:30 बजे के आसपास, जब सभी की नजरें रंग-बिरंगी आतिशबाजी की ओर थीं, तभी पटाखों के भंडार में अचानक एक जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद धमाकों की श्रृंखला चल पड़ी, और एक के बाद एक पटाखे जलते गए। नजारा ऐसा था मानो आसमान से आग बरस रही हो। मंदिर में भारी भीड़ थी, और कुछ लोग वीडियो बनाने में लगे थे, लेकिन आग की चपेट में आकर 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें आठ की हालत बेहद गंभीर है, जिन्हें तुरंत कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया।
Kerala fireworks accident: पुलिस ने बताया कि मंदिर में उत्सव के लिए खास तौर पर आतिशबाजी मंगाई गई थी, जिसे एक भंडार में रखा गया था। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि ये खुशियों की चमक एक खौफनाक हादसे में बदल जाएगी। फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लाने की कोशिश की।