Delhi News: दिल्ली के बटला हाउस इलाके में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। जामिया नगर थाने के एसएचओ गश्त पर निकले थे, तभी अचानक उनकी नजर एक बुलेट बाइक पर पड़ी, जो इतनी तेज गूंज रही थी कि कानों में चुभन होने लगी। एसएचओ ने फौरन बाइक रुकवाई, और पाया कि बुलेट का साइलेंसर अवैध तरीके से मॉडिफाई किया गया था। उन्होंने 24 साल के बाइक सवार आसिफ के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।
लेकिन आसिफ भी चुप बैठने वाला नहीं था। उसने तुरंत अपने पिता रियाजुद्दीन को फोन किया और उन्हें मौके पर बुला लिया। पिता-पुत्र ने मिलकर पुलिस से बुलेट छीनने की कोशिश की। जब एसएचओ ने रोकने की कोशिश की, तो रियाजुद्दीन ने एसएचओ को पकड़ लिया, और आसिफ ने उनकी आंख के पास जोरदार मुक्का मारा। इस हमले से एसएचओ को अस्पताल ले जाना पड़ा।
घटना की खबर मिलते ही और पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, और यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।