
मुंबई: रविवार सुबह बांद्रा रेलवे स्टेशन पर एक अजीब हलचल देखने को मिली, जब गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में चढ़ने की होड़ में भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। इस दौरान 9 लोग घायल हो गए। ये घटना सुबह 5:56 बजे बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुई। बृहन्मुंबई नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, दिवाली से पहले त्योहारी भीड़ के चलते हालात और बिगड़ गए थे।
दरअसल, ट्रेन नंबर 22921, जो बांद्रा रेलवे स्टेशन से गोरखपुर जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन है, आम दिनों के मुकाबले देर से प्लेटफॉर्म पर पहुंची थी। इस ट्रेन को सुबह 5:10 बजे रवाना होना था, लेकिन समय में बदलाव के कारण यह ट्रेन देरी से आई। सुबह 3 बजे से ही यात्रियों का हुजूम प्लेटफॉर्म पर इकट्ठा हो चुका था और ट्रेन के जनरल डिब्बे में चढ़ने की कोशिश के दौरान भगदड़ मच गई।
घायलों की पहचान
बांद्रा भाभा अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर रितेश ने बताया कि 9 घायल यात्रियों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इनमें शब्बीर अब्दुल रहमान, परमेश्वर सुखदर गुप्ता, रवींद्र हरिहर चुमा, रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति, संजय तिलकराम कांगे, दिव्यांशु योगेन्द्र यादव और मोहम्मद शरीफ शेख शामिल हैं। इसके अलावा, दो लोग- इंद्रजीत साहनी और नूर मोहम्मद शेख की हालत गंभीर है और उन्हें कड़ी निगरानी में रखा गया है।
Nine persons injured in stampede at Bandra railway station in Mumbai: Official pic.twitter.com/xRiI5kbkFs
— Vinay Tiwari (@vinaytiwari9697) October 27, 2024
सियासी बयानबाज़ी
भगदड़ की इस घटना पर विपक्ष ने भी अपना मोर्चा खोल दिया है। शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, “जब से मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है, तब से 25 से ज्यादा रेल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और 100 से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं। बुलेट ट्रेन और हाई-स्पीड ट्रेनों की बात करने वाले क्या ज़मीन की हकीकत से रूबरू हैं? क्या इस हादसे के लिए रेल मंत्री जिम्मेदार नहीं हैं?”