पौड़ीः आज का दिन उत्तराखंड के लिए बेहद खास है, क्योंकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी की पवित्र धरती पर पहुँचे हैं, जहाँ उन्होंने बहुप्रतीक्षित तीन दिवसीय “नयार उत्सव” का शुभारंभ किया। इस उत्सव का आयोजन पौड़ी के व्यास घाट स्थित बागी गांव में हो रहा है, और यह न केवल साहसिक खेलों का मंच है, बल्कि यहां जनता की सुविधाओं के लिए बहुउद्देशीय शिविर भी लगाया गया है।
सीएम धामी ने इस खास अवसर पर गंगा नदी के किनारे विशेष पूजा-अर्चना की, जिससे पूरे आयोजन में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में एंग्लिंग से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक की एक रंग-बिरंगी श्रृंखला है, जो लोगों को अद्वितीय अनुभव देगी।
आज शाम 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मचेगी, जबकि कल यानी 25 अक्टूबर को साहसिक खेलों की बारी होगी। साइकिलिंग, राफ्टिंग, कयाकिंग और वाटर स्पोर्ट्स के माध्यम से रोमांच की नई ऊँचाइयों को छूने का मौका मिलेगा।
26 अक्टूबर को उत्सव अपने चरम पर पहुँचेगा, जब नौगांव से डांडा नागराजा तक की ट्रैकिंग और एंग्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जो इसे एक यादगार समापन की ओर ले जाएगी।