IND vs NZ: रचिन रवींद्र के करिश्माई शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अपनी पहली पारी में 402 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रवींद्र ने मैदान पर तूफानी अंदाज में खेलते हुए महज 157 गेंदों में चार छक्के और 13 चौकों की मदद से 134 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी ये पारी बेमिसाल साबित हुई। भारत, जो अपनी पहली पारी में मात्र 46 रनों पर ढेर हो गया था, अब 356 रनों से पीछे है, जिससे मुकाबले में उनकी वापसी लगभग नामुमकिन नजर आ रही है।
न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 180 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और दिन की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। पहले विकेट के रूप में डेरिल मिचेल (18) मोहम्मद सिराज की गेंद पर यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे। इसके बाद टॉम ब्लंडेल को जसप्रीत बुमराह ने पांच रन पर स्लिप में कैच करा दिया। रवींद्र जडेजा ने भी अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए ग्लेन फिलिप्स (14) और मैट हेनरी (8) को क्लीन बोल्ड किया। हेनरी ने जडेजा की लगातार दो गेंदों पर चौके जरूर लगाए, लेकिन अगली ही गेंद पर वह बोल्ड हो गए।
न्यूजीलैंड के सात विकेट गिरने के बाद रचिन रवींद्र को टिम साउथी का बखूबी साथ मिला। दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 137 रनों की धुआंधार साझेदारी की और भारतीय गेंदबाजों पर हावी होते गए। साउथी ने 65 रनों की शानदार पारी खेली और सिराज की गेंद पर आउट हुए।
रवींद्र ने फिर भी अपने आक्रामक अंदाज को बरकरार रखा और एजाज पटेल के साथ मिलकर न्यूजीलैंड के स्कोर को और भी मजबूत किया। हालांकि, एजाज कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गए। रवींद्र आखिरकार कुलदीप यादव की गेंद पर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट हुए, लेकिन तब तक न्यूजीलैंड 400 के पार पहुंच चुका था।
भारत के लिए कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद सिराज को दो और जसप्रीत बुमराह तथा आर अश्विन को एक-एक विकेट मिला।