UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग आज तारीखों का एलान कर सकता है। इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास आयोजित की जाएगी, जिसमें महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा।
उपचुनाव की जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), मिल्कीपुर (अयोध्या), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) शामिल हैं। सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी की सजा के कारण खाली हुई है, जबकि अन्य सीटें लोकसभा चुनाव के कारण रिक्त हुई हैं।
भाजपा ने नौ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है और नए चेहरों को प्राथमिकता देने की योजना है। मीरापुर सीट को रालोद को देने पर भी सहमति बनी है। प्रत्याशियों के नाम की घोषणा उप चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद की जाएगी।