हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के परिणामों में दिलचस्प मोड़ आया है। 90 सीटों पर जारी वोटों की गिनती में शुरुआती बढ़त के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए बढ़त बना ली है। खास बात यह है कि एग्जिट पोल्स के अनुमानों को झुठलाते हुए बीजेपी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है, जबकि कांग्रेस की स्थिति कमजोर हो गई है। पांच अक्टूबर को हुए चुनाव में 67.90% वोटिंग हुई थी, जो काफी उत्साहजनक मानी जा रही थी।
पानीपत में वोटों की गिनती पर रोक
पानीपत सिटी विधानसभा क्षेत्र में तब हलचल मच गई जब कांग्रेस एजेंट ने वोटिंग मशीनों में धांधली का आरोप लगाया। इसके बाद इस क्षेत्र की वोटों की गिनती रोक दी गई, जिससे राजनीतिक माहौल और गर्म हो गया।
अभय सिंह चौटाला पिछड़े
INLD के प्रमुख नेता अभय सिंह चौटाला, जो ऐलनाबाद सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, इस समय पीछे चल रहे हैं। वहीं INLD सिर्फ दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा का माहौल है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं की ‘कमल’ सी मुस्कान
शुरुआती घंटों में जब कांग्रेस ने बढ़त बनाई, तो उसके कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया, आतिशबाजी और मिठाईयों का दौर चला। लेकिन समय के साथ जैसे-जैसे रुझान बदलने लगे, बीजेपी के कार्यकर्ताओं के चेहरे खिल उठे। कांग्रेस पिछड़ती चली गई और बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया।
कांग्रेस को वोट प्रतिशत में बढ़त
रुझानों में भले ही कांग्रेस सीटों के मामले में पीछे है, लेकिन वोट प्रतिशत के लिहाज से वह बीजेपी से 2% आगे चल रही है। इस समय बीजेपी 47 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 36 सीटों पर। हालांकि, कई सीटों पर मुकाबला बेहद कड़ा है, क्योंकि 30 से अधिक सीटों पर वोटों का अंतर 1000 से भी कम है।
ये चुनावी मुकाबला हरियाणा की राजनीति में नए समीकरण स्थापित करने वाला साबित हो सकता है।