अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब सैक्रामेंटो में BAPS स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। कट्टरपंथियों ने मंदिर की दीवारों पर हिंदू विरोधी नारे लिखे, जैसे “हिंदू वापस जाओ।” इससे वहां के हिंदू समुदाय में डर फैल गया है। सैक्रामेंटो, जो कैलिफ़ोर्निया की राजधानी है, में यह एक महीने में दूसरी बार स्वामीनारायण मंदिर पर हमला हुआ है।
कुछ दिन पहले, न्यूयॉर्क में भी ऐसा ही एक हमला हुआ था। वहां भी स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। अब सैक्रामेंटो में भी वही घटना दोहराई गई। भारतीय वाणिज्य दूतावास और हिंदू संगठन BAPS ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। BAPS ने अपने बयान में कहा कि न्यूयॉर्क में हुए हमले के 10 दिन के अंदर ही सैक्रामेंटो के मंदिर पर हमला हुआ है। नफरत भरे संदेशों के साथ मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया, और उन्होंने इस नफरत की कड़ी आलोचना की है।
इससे पहले, जुलाई में कनाडा के एडमॉन्टन और न्यूयॉर्क के मेलविले में भी मंदिरों पर हमले हो चुके हैं।
सैक्रामेंटो काउंटी के सीनेटर अमी बेरा ने भी इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि सैक्रामेंटो में नफरत और धार्मिक कट्टरता के लिए कोई जगह नहीं है, और सभी को मिलकर असहिष्णुता के खिलाफ खड़ा होना चाहिए ताकि हर धर्म के लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।