पंजाब: ट्रेनों को पटरी से उतारने की साजिशें लगातार सामने आ रही हैं। उत्तर प्रदेश के बाद अब पंजाब के बठिंडा में भी ऐसी कोशिश की गई है। वहां ट्रेन की पटरी पर लोहे की छड़ें (सरिया) रखी पाई गईं।
यह घटना सोमवार सुबह करीब 3 बजे की है, जब मालगाड़ी के लोको पायलट ने ट्रैक पर रखी छड़ों को देखा और समय रहते ब्रेक लगाकर बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। इसके बाद उसने तुरंत राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और ट्रैक से 9 सरिया बरामद कीं।
पुलिस का बयान
GRP के अधिकारी शविंदर कुमार ने कहा कि जांच जारी है ताकि यह पता चल सके कि यह किसी शरारती तत्व की साजिश थी या नहीं। उन्होंने बताया कि बठिंडा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी को पटरियों पर सरिया होने की वजह से सिग्नल नहीं मिला, जिसके कारण ट्रेन में देरी हुई। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।
बठिंडा- दिल्ली रेलवे ट्रैक पर मिली लोहे की छड़ें : बड़ी शाजिश नाकाम! रेलवे ट्रैक को निशाना बनाने वाली ये आतंकी घटनाएं अब हर रोज़ हो रही हैं —
यह कितने शर्म की बात है कि कुछ लोग इस हद तक गिर गए हैं कि लाखों भारतीयों की जान खतरे में डालकर देश के महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर… pic.twitter.com/J7SOHT5K8j— 𝐑𝐚𝐡𝐮𝐥 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫 (@Rahulk123d) September 23, 2024
सितंबर में 5वीं घटना
सितंबर महीने में यह पांचवीं बार है जब ट्रेन की पटरियों पर कोई वस्तु रखी मिली है, जिससे हादसे हो सकते थे। 22 सितंबर को कानपुर के पास पटरियों पर गैस सिलेंडर भी पाया गया था, लेकिन वहां भी लोको पायलट की सतर्कता से दुर्घटना टल गई।