दुर्ग: भिलाई नगर में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी संजय गोड़ (36) ने अपनी पत्नी आरती गोड़ (32) का गला घोंटकर मार दिया और फिर उसकी लाश को बोरी में डालकर छिपा दिया। इस घटना का कारण घरेलू झगड़ा बताया जा रहा है। घटना महाराणा प्रताप भवन के पीछे स्थित झुग्गी बस्ती की है।
गुरुवार रात संजय और आरती के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद संजय ने गुस्से में आकर यह कदम उठाया। घटना की जानकारी आरती के पिता गणेश विश्वकर्मा ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू की। संजय पर शक होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
संजय पहले भी शादीशुदा था, लेकिन उसकी पहली पत्नी की 11 साल पहले मौत हो चुकी थी। पहली पत्नी से उसका एक बच्चा है, और आरती से उसके दो बच्चे हैं। संजय के बड़े बच्चे दादा-दादी के पास रहते हैं, जबकि वह अपने छोटे बच्चे के साथ ससुराल में रह रहा था। पुलिस ने संजय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।