Pradhuman Singh Tomar Video:मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों की हालत काफी खराब हो चुकी है। ‘मिड डे मील’ (दोपहर के खाने) में दी जाने वाली भोजन की गुणवत्ता बेहद खराब है। बच्चों को सब्जी के नाम पर केवल पानी दिया जा रहा है। गुरुवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जब ग्वालियर के एक पीएमश्री सरकारी स्कूल का दौरा किया, तो एक चौंकाने वाली बात सामने आई। मंत्रीजी जब बच्चों के साथ खाना खाने बैठे, तो आलू की सब्जी में आलू ढूंढने लगे, लेकिन उन्हें कहीं भी आलू के टुकड़े नहीं मिले। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मंत्री तोमर क्यों पहुंचे स्कूल?
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुरुवार को ग्वालियर के डीआरपी लाइन में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। वहां से लौटते समय जब उन्होंने पास के पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल को देखा, तो अचानक उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और स्कूल में चले गए। उस समय स्कूल के बच्चे मिड डे मील खा रहे थे। मंत्रीजी भी बच्चों के साथ खाना खाने बैठ गए। लेकिन जब उन्हें खाना परोसा गया, तो खाने की हालत देखकर वे चौंक गए।
#madhyapradesh में भाजपा मंत्री #pradhumansingh #middaymeal तहत स्कूलों में बच्चों को परोसे जाने वाली #sabzi में #Aloo नहीं ढूँढ पाए तो चुपचाप तरी पी कर वापिस लौट गए 🤦♂pic.twitter.com/8hXXSmjEtp
— Randeep Gill (@Randeep44009128) September 20, 2024
खाना खाने के दौरान मंत्री हुए हैरान
मंत्रीजी ने जब सोयाबीन-आलू की सब्जी खानी शुरू की, तो उसमें सिर्फ पानी ही नजर आ रहा था, आलू कहीं भी नहीं था। उन्होंने सब्जी की बाल्टी मंगवाई और कई बार चम्मच से आलू ढूंढने की कोशिश की, लेकिन आलू का एक भी टुकड़ा नहीं मिला। सब्जी इतनी पतली थी कि मंत्रीजी खुद आश्चर्यचकित रह गए।
गुस्से में मंत्री ने अधिकारियों को फोन किया
दाल की हालत भी सब्जी जैसी ही थी, जो सिर्फ पानी जैसी थी। बच्चों को इस तरह का खराब खाना खिलाया जा रहा है, यह देखकर मंत्रीजी काफी नाराज हो गए। उन्होंने तुरंत जिला पंचायत के सीईओ विवेक कुमार को फोन किया और अपनी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद मिड डे मील की जांच के लिए मौके पर अधिकारी पहुंचे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिला पंचायत सीईओ ने भी इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन कर दिया है।