सोहम शाह की फिल्म तुम्बाड इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। यह फिल्म 2018 में रिलीज़ हुई थी, और अब इसे फिर से रिलीज़ किया गया है। दर्शकों में इसे लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। साथ ही, फैंस के लिए एक और बड़ी खबर है – तुम्बाड 2 आने वाली है।
क्या सच में तुम्बाड 2 आ रही है?
हाँ, तुम्बाड 2 की पुष्टि हो चुकी है। जैसे ही फिल्म की री-रिलीज़ हुई, अंत में मेकर्स ने तुम्बाड 2 की घोषणा कर दी। फिल्म खत्म होने के बाद स्क्रीन पर लिखा आता है “तुम्बाड 2 – जल्द आ रही है।” इस खबर को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
सोहम शाह ने तुम्बाड 2 के बारे में क्या कहा?
एक इंटरव्यू में सोहम शाह ने बताया कि उनकी इच्छा तुम्बाड 2 पर काम करने की थी, लेकिन उन्हें स्क्रिप्ट तैयार करने के लिए थोड़ा समय चाहिए था। अब ऐसा लगता है कि कहानी तैयार है, और फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी।
क्या तुम्बाड 3 भी बनेगी?
फ्रेंचाइजी के बारे में बात करते हुए, सोहम शाह ने कहा कि वो तुम्बाड 2 के बाद तुम्बाड 3 या उससे भी आगे की फिल्में बनाना चाहते हैं, अगर कहानी अच्छी बनी तो। उनका मानना है कि फ्रेंचाइजी को सफल बनाने के लिए एक मजबूत स्क्रिप्ट जरूरी है।
View this post on Instagram
री-रिलीज़ के बाद तुम्बाड की कमाई कैसी रही?
री-रिलीज़ के पहले दिन तुम्बाड ने लगभग 1.50 करोड़ रुपये कमाए, और इसने करीना कपूर खान की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स को पीछे छोड़ दिया।