श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना को जंगल में पेड़ की जड़ों के पास छिपाए गए हथियार मिले हैं। साथ ही, सेना ने भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया है। 11 सितंबर को सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर यह गोला-बारूद और विस्फोटक पकड़ा। इस ऑपरेशन में AK-47 की गोलियां, हैंड ग्रेनेड, RPG राउंड और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के लिए सामग्री मिली है।
यह बरामदगी सुरक्षा के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, खासकर जम्मू-कश्मीर में आने वाली अहम घटनाओं को ध्यान में रखते हुए। यह जानकारी एक विशेष चुनाव पर्यवेक्षक से मिली थी, जिससे उत्तरी कश्मीर में एक बड़ी घटना को टालने में मदद मिली है। सुरक्षा बल इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
इसके अलावा, बुधवार को सेना और पुलिस ने कठुआ जिले में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। इस अभियान में सेना की 1-पैरा, 22 गढ़वाल राइफल्स और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने हिस्सा लिया। आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।