बड़ी खबरेंराष्ट्र

राहुल गाँधी के वो बयान जो विदेश दिए, पढ़िए और खुद सोचिये उनकी देश के बारे में मानसिकता! क्या होगा अगर ओ देश के प्रधानमंत्री बनेंगे?

चीन उत्पादन में सबसे आगे, भारत में कुशल लोगों का सम्मान नहीं

अमेरिका का दौरा कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने बयानों को लेकर खबरों में है. उन्होंने टेक्सास यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में कौशल की कमी नहीं है, बल्कि कौशल रखने वालों का यहां सम्मान नहीं होता. उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक उत्पादन में चीन का प्रभुत्व है, वहां इसलिए बेरोजगारी नहीं है. उन्होंने भारत में उत्पादन पर ध्यान केंद्रित किए जाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा है कि वैश्विक उत्पादन में चीन का प्रभुत्व है इसलिए वह बेरोजगारी का सामना नहीं कर रहा है जबकि भारत और अमेरिका समेत पश्चिमी देश बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं.

भारत में सिखों को पगड़ी पहनने की इजाजत?

अमेरिका के वर्जीनिया में राहुल गांधी ने लोगों से बातचीत में अजीब बात कही. उन्होंने एक सिख व्यक्ति से पूछा, ‘‘मेरे पगड़ीधारी भाई आपका क्या नाम है.” उन्होंने कहा, ”सबसे पहले आप लोगों को यह समझना होगा कि लड़ाई किस बारे में चल रही है. यह लड़ाई राजनीति के बारे में नहीं है. लड़ाई इस बारे में है कि आपका नाम क्या है, क्या एक सिख के तौर पर उन लोगों को भारत में पगड़ी पहनने की इजाजत दी जाएगी? क्या एक सिख होने के तौर पर उन्हें भारत में कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी? क्या एक सिख गुरुद्वारा जा सकेगा? हमारी लड़ाई इस बारे में है और हम सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए लड़ रहे हैं.”

समान अवसर मिलने पर आरक्षण खत्म करेंगे

वाशिंगटन डीसी में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के छात्रों और शिक्षकों से बातचीत के दौरान एक छात्र ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या जाति आधारित आरक्षण के अलावा जमीनी स्तर पर संस्थानों को मजबूत करने के और भी बेहतर तरीके हैं? इसके जवाब में राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि, ”कांग्रेस तभी आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे और फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं है.”

भारत में बेरोजगारी

राहुल गांधी ने अमेरिका में भारत में बेरोजगारी का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि महाभारत में युद्ध लड़ने की कला में निपुण गुरु द्रोणाचार्य से जब आदिवासी समुदाय से आने वाले एकलव्य ने धनुर्विद्या सीखने की इच्छा प्रकट की तो उन्होंने उससे उसका दाहिना अंगूठा मांग लिया. उन्होंने कहा कि कौशल का सम्मान करके तथा कुशल लोगों को वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान कर भारत की क्षमता को उभारा जा सकता है. उन्होंने कहा कि आप सिर्फ आबादी के एक-दो प्रतिशत लोगों को सशक्त बनाकर भारत की क्षमता में इजाफा नहीं कर सकते हैं.

aamaadmi.in

राहुल की भारत विरोधी सांसद से मुलाकात

अमेरिका में राहुल गांधी के बयान जहां विवादों को जन्म दे रहे हैं वहीं एक भारत विरोधी सांसद से मुलाकात को लेकर भी वे घिर गए हैं. अमेरिका की सांसद इल्हान उमर से मुलाकात करने के लिए राहुल की तीखी आलोचना हो रही है. कुछ तस्वीरों में राहुल गांधी कुछ अमेरिकी सांसदों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इन सांसदों में इल्हान उमर भी शामिल है.

सिंगापुर-बहरीन में बीफ पर बोले

राहुल गांधी 2018 के शुरुआत में सिंगापुर और बहरीन के दौरे पर गए था. यहां पर उसने खान-पान को लेकर खुलकर बयान दिया. उसने कहा कि भारत में कौन क्या खाएगा और क्या नहीं, इसे कोई तय नहीं कर सकता है. यह कह दिया कि भारत में बोलने की आजादी छिन गई है.

संघ की तुलना ब्रदरहुड से की

मार्च 2023 में ब्रिटेन दौरे पर राहुल गांधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से कर दी. राहुल का यह बयान भारत में सियासी बम फोड़ दिया. बीजेपी के साथ-साथ संघ ने भी नाराजगी जताई. बिहार समेत कई राज्यों में उनके खिलाफ मुकदमा भी दाखिल हुआ.

मुस्लिम ब्रदरहुड मिस्त्र की एक संस्था है, जिस पर कट्टरपंथ फैलाने का आरोप लगता रहता है. 1928 में इस संगठन की स्थापना हुई थी.

2023 में अपने लंदन दौरे के दौरान राहुल गांधी ने भारत के लोकतंत्र को लेकर बयान दिया. राहुल ने कहा- भारत में लोकतंत्र खतरे में है और नेताओं के खिलाफ केस किए जा रहे हैं. संसद में विपक्षी नेताओं का माइक ऑफ कर दिया जाता है. उन्होने केंद्र की सरकार पर जासूसी के भी आरोप लगाए.

राहुल गांधी के विदेशी टूर को मैनेज करने वाले कांग्रेस ओवरसीज के अध्यक्ष सैम पित्रोदा भी कई मौकों पर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा चूका हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान पित्रोदा के संपत्ति बंटवारे वाले बयान को बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बनाया था. विवाद बढ़ता देख कांग्रेस पार्टी ने पित्रोदा से इस्तीफा ले लिया था.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
शाका लाका बूम बूम’ के संजू की शादी सुबह की मॉर्निंग वॉक के बड़े लाभ यूट्यूबर अरमान मलिक पर युवक को पीटने का लगा आरोप तिलक वर्मा ने ICC टी20 रैंकिंग में मचाया तहलका