भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। भारतीय टीम, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 में पहले स्थान पर है, रोहित शर्मा की कप्तानी में अपनी श्रेष्ठता बनाए रखने की कोशिश करेगी। इस सीरीज में विराट कोहली के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहेंगी, और वह कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स बना सकते हैं….
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000 रन
कोहली ने 533 मैचों में 26,942 रन बनाए हैं। अगर वह 58 रन और बनाते हैं, तो उनके अंतरराष्ट्रीय करियर में 27,000 रन पूरे हो जाएंगे। यह आंकड़ा छूने वाले वे चौथे बल्लेबाज बनेंगे, जिनसे पहले सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, और रिकी पोंटिंग ऐसा कर चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन
कोहली ने 113 टेस्ट मैचों में 191 पारियों में 8,848 रन बनाए हैं। अगर वह इस सीरीज में 152 रन बनाते हैं, तो उनके टेस्ट करियर में 9,000 रन पूरे हो जाएंगे। यह आंकड़ा छूने वाले वे भारत के चौथे बल्लेबाज बनेंगे, जिनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, और सुनील गावस्कर ऐसा कर चुके हैं।
टेस्ट शतकों में डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ना
कोहली ने अब तक 29 टेस्ट शतक लगाए हैं। अगर वे एक और शतक लगाते हैं, तो वे सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे। ब्रैडमैन ने 89 पारियों में 29 शतक लगाए थे। कोहली एक शतक बनाकर शिवनारायण चंद्रपॉल और मैथ्यू हेडन की बराबरी कर सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन
कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों में 437 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी औसत 54.62 रही है। उन्होंने 2 शतकीय पारियां भी खेली हैं, और एक बार बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक
कोहली ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में दोहरा शतक लगाया था, जिसमें उन्होंने 204 रन बनाए थे। इसके अलावा, सचिन तेंदुलकर और मयंक अग्रवाल भी बांग्लादेश के खिलाफ दोहरे शतक लगा चुके हैं।