उत्तर प्रदेश: शुक्रवार को मेरठ में एक 85 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति, कृपाल सिंह, पर बैल द्वारा हमला किए जाने का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कृपाल सिंह एक व्यस्त सड़क पर टहल रहे थे, तभी अचानक एक बैल ने उन पर हमला किया और उन्हें हवा में उछाल दिया।
रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले के बाद कृपाल सिंह के सिर और पेट में गंभीर चोटें आईं, और बैल के सींगों की वजह से उनकी आंतें बाहर आ गईं। स्थानीय दुकानदारों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी इमरजेंसी सर्जरी की गई। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने वाले एक यूजर ने बताया कि कृपाल सिंह की हालत गंभीर है। कृपाल सिंह मेरठ के गंगानगर इलाके के निवासी हैं और वहां उनके बेटे की एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है।
Meerut: 85-year-old man attacked by a bull
The old man’s condition is critical, admitted to hospital.#Meerut #Bull #Attack #सांड #News pic.twitter.com/qCAPqEsvxw— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) September 6, 2024
यह घटना उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश खटीक के आवास के पास हुई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राकेश कुमार ने वीडियो का संज्ञान लिया है और मामले की जांच चल रही है।