भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र पेश किया है। इस घोषणा पत्र को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जारी किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही जम्मू-कश्मीर हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा है, और इसे भारत से जोड़े रखने के लिए हमने कई प्रयास किए हैं। शाह ने यह भी कहा कि आर्टिकल 370 अब इतिहास बन चुका है और यह कभी वापस नहीं आएगा। क्योंकि यह वही विचारधारा थी जो युवाओं को पत्थरबाजी की ओर ले जाती थी। उन्होंने साफ किया कि पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं होगी, क्योंकि बातचीत और बम धमाके एक साथ नहीं हो सकते। साथ ही उन्होंने वादा किया कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा।
शाह ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था और हमेशा रहेगा। उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों पर तुष्टीकरण की राजनीति करने और अलगाववाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 और 35A अब केवल इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं, और अब जम्मू-कश्मीर विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
अमित शाह ने यह भी बताया कि जम्मू-कश्मीर में 59 नए कॉलेज खोले गए हैं, जिनमें 30 कश्मीर में और 29 जम्मू में हैं। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर में 2 एम्स, आईआईटी, आईआईएम, निफ्ट, और यूनानी अस्पताल भी खोले गए हैं। अब जम्मू-कश्मीर के छात्र उच्च शिक्षा के लिए देश के अन्य हिस्सों में जाने की बजाय वहीं पढ़ाई कर सकते हैं, और देश के अन्य हिस्सों से छात्र भी अब जम्मू-कश्मीर में पढ़ाई के लिए आ रहे हैं।
शाह ने कहा कि हम उमर अब्दुल्ला को गुज्जर, बकरवाल, और पहाड़ी समुदाय के आरक्षण को छीनने नहीं देंगे। कश्मीर घाटी में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है और अब पत्थरबाजी की घटनाएं नहीं हो रही हैं। उन्होंने दावा किया कि घाटी में आतंकवादी ढांचे को खत्म कर दिया गया है।
बीजेपी के घोषणा पत्र की मुख्य बातें
- जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद और अलगाववाद को खत्म करके उसे विकास और प्रगति में देश का सबसे अग्रणी राज्य बनाएंगे।मां
- सम्मान योजना: हर घर की सबसे बुजुर्ग महिला को हर साल 18,000 रुपये मिलेंगे।
- महिला सहायता: महिला स्वयं सहायता समूहों के बैंक ऋण पर ब्याज में मदद की जाएगी।
- उज्ज्वला योजना: हर साल लाभार्थियों को 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे।
- रोजगार: PPNDRY योजना के तहत 5 लाख रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।
- प्रगति शिक्षा योजना: कॉलेज के छात्रों को हर साल 3,000 रुपये ट्रांसपोर्ट भत्ते के रूप में दिए जाएंगे।
- कोचिंग सहायता: JKPSC और UPSC जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 2 साल तक 10,000 रुपये की कोचिंग फीस दी जाएगी।
- परीक्षा सहायता: परीक्षा केंद्र तक जाने का खर्च और आवेदन शुल्क की वापसी होगी।
- टेक्नोलॉजी मदद: उच्च कक्षाओं के छात्रों को टैबलेट और लैपटॉप दिए जाएंगे।
- विकास बोर्ड: जम्मू में क्षेत्रीय विकास बोर्ड बनाया जाएगा, जो विकास के काम करेगा।
- पर्यटन: जम्मू, डल झील और कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।
- नए उद्योग: नए उद्योग लगाए जाएंगे, जिससे रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
- व्यवसाय सहायता: मौजूदा व्यापारों और छोटे व्यापारियों को मजबूत बनाने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे।