पंजाब : खन्ना जिले के मलौद इलाके में एक महिला की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। महिला का नाम सतपाल कौर (37) था, जो तीन बच्चों की मां थीं। गांव में कई सालों से रह रहे एक प्रवासी मजदूर ने तेजधार हथियार से उन पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए खन्ना के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया है। सतपाल कौर अपने पति के साथ मिलकर घर का खर्चा चलाने में मदद करती थीं।
बताया जा रहा है कि आरोपी बब्लू 1995 से गांव में रह रहा था और मकान मालिक के लिए काम किया करता था। सतपाल कौर मनरेगा में काम करती थीं और उनकी बब्लू से पहचान तीन साल पहले हुई थी। इसके बाद बब्लू कभी-कभी उनके घर आता-जाता था। दोनों के बीच प्रेम संबंध होने की भी चर्चा है। किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। गुरुवार रात को सतपाल ने परिवार के साथ खाना खाया, फिर बब्लू ने उन्हें बाहर बुलाया।
गांव के एक सुनसान इलाके में बब्लू ने तेजधार हथियार से सतपाल कौर के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। उनके पति राजू ने बताया कि रात करीब 9 बजे गांव के पूर्व सरपंच ने उन्हें फोन करके घटना की जानकारी दी। उनकी पत्नी की खून से सनी लाश मिली। राजू ने पुलिस से दोषी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस अधिकारी डी.एस.पी. दीपक राए ने कहा कि इस बारे में जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस करके मामले का खुलासा किया जाएगा।