हिंदू धर्म के अनुसार कई ऐसे फूल होते है जिन्हे देवी देवताओं को चढ़ाने से वे प्रसन्न होते हैं,ऐसे में आइए जाने कनेर का फूल किस भगवान को चढ़ाया जाता है...
कनेर का फूल भगवान शिव जी को चढ़ाने की मान्यता है,इससे भक्तो की मनोकामना पूर्ण होती है।
लेकिन सोमवार और प्रदोष के दिन कनेर का फूल न चढ़ाए,इससे व्रत फलित नही होता है, और अशुभ फल की प्राप्ति होती है।
जीवन में यदि धन संबंधित समस्याएं हैं,तो कनेर का फूल शिवलिंग पर जरूरी से चढ़ाए।
कनेर का फूल चढ़ाने से घर की आर्थिक समस्या भी दूर होती है।
कनेर का फूल भगवान शिव को समर्पित करने से उनकी खास कृपा प्राप्त होती है।
भारत के हाथ आया दूसरा गोल्ड मेडल, बैडमिंटन में नितेश कुमार ने मारी बाजी..