सोमवती अमावस्या के मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बड़ी संख्या में लोग सुबह चार बजे से हरकी पौड़ी और अन्य गंगा घाटों पर पहुंचकर गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।
इस दिन स्नान और दान का विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यता है कि गंगा में स्नान करने से पुण्य प्राप्त होता है और पापों से मुक्ति मिलती है। हजारों श्रद्धालु इस अवसर पर गंगा स्नान के लिए यहां इकट्ठा हो रहे हैं।
हरकी पौड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं, क्योंकि हर साल इस दिन बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए आते हैं।