Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (31 अगस्त 2024) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। ये ट्रेनें मेरठ-लखनऊ, मदुरै-बेंगलुरु, और चेन्नई-नागरकोइल के बीच चलेंगी।
मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस – यह मेरठ से लखनऊ के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन होगी। इससे यात्रा में करीब एक घंटा बचेगा।
मदुरै-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस – इस ट्रेन से यात्रा का समय करीब डेढ़ घंटा कम हो जाएगा।
चेन्नई-नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस – इस ट्रेन से यात्रा का समय लगभग 2 घंटे कम होगा।
Vande Bharat Express: ये ट्रेनें 2 सितंबर 2024 से नियमित रूप से चलनी शुरू होंगी। वंदे भारत ट्रेनें तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के लिए जानी जाती हैं, जिनकी स्पीड 160 किमी/घंटा तक होती है। इनमें टकराव रोधी तकनीक और स्वचालित दरवाज़े भी होते हैं।